रायपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर की चाकू मारकर हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार


 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें पेट्रोल पंप के मैनेजर की लूट के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया गांव स्थित पेट्रोल पंप की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी समीर टंडन (21) और कुनाल तिवारी (24), जो कि अभनपुर के निवासी हैं, रात को पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। दोनों ने 50 रुपए का पेट्रोल भरवाया और भुगतान के लिए 200 रुपए का नोट दिया। चिल्लर को लेकर विवाद हुआ, और बात इतनी बढ़ गई कि समीर टंडन ने कर्मचारी अनिल गायकवाड़ (22) पर चाकू से हमला कर दिया और उसके हाथ से कैश लूट लिया।

शोर सुनकर पेट्रोल पंप के मैनेजर योगेश मिरी (26) बाहर आए और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों बदमाशों ने उन पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू गले में लगने के कारण योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। योगेश रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र के गुजरा गांव के निवासी थे।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना और वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू और बाइक भी जब्त कर ली गई है।

वहीं, घायल कर्मचारी अनिल गायकवाड़ का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है कि कहीं उन्होंने इससे पहले भी कोई आपराधिक वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।

इस जघन्य घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post