रायपुर। तांत्रिक ठग केके श्रीवास्तव मामले में एक और सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर गुरुवार को जेल के भीतर ही धारदार हथियार से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल आशीष को तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार, आशीष शिंदे को 9 दिन पहले केके श्रीवास्तव की फरारी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शिंदे, कांग्रेस से जुड़ा एक सक्रिय युवा नेता है और रायपुर उत्तर विधानसभा में युवा कांग्रेस का अध्यक्ष रह चुका है।
आरोपी पर संगीन आरोप
तेलीबांधा पुलिस ने शिंदे को उस वक्त हिरासत में लिया जब उसके मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और CCTV फुटेज में वह केके श्रीवास्तव को अपनी कार में छिपाकर घुमाते नजर आया। पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे श्रीवास्तव को पुलिस की नजर से बचाने के लिए उसने शहरभर में कई जगहों पर शिफ्ट किया।
जेल के अंदर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
जेल सूत्रों के मुताबिक, हमला एक अन्य कैदी ने किया। उसके पास धारदार हथियार कैसे पहुंचा, इस पर जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हमला व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा था या फिर श्रीवास्तव से जुड़ी कोई बड़ी साजिश।
केके श्रीवास्तव का राजनीतिक और कारोबारी गठजोड़
केके श्रीवास्तव का मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति और कारोबार से गहराई से जुड़ा है। आरोप है कि कांग्रेस शासन में उसका सीएम हाउस तक सीधा दखल था। स्मार्ट सिटी और एनआरडीए जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में ठेका दिलाने के नाम पर उसने दिल्ली के कारोबारी अशोक रावत से 15 करोड़ रुपये लिए थे। ठेका न मिलने पर जब पैसे मांगे गए तो केवल आंशिक रकम लौटाई और तीन फर्जी चेक दे दिए गए।
300 करोड़ का घोटाला, फर्जी खातों का नेटवर्क
केके श्रीवास्तव के खिलाफ चल रही जांच में अब तक 300 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन का खुलासा हो चुका है। खास बात यह है कि ये लेन-देन गरीब वर्ग के नाम पर खोले गए फर्जी बैंक खातों के जरिए किए गए। अब आयकर विभाग और ईडी भी इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गए हैं।
क्या और नाम सामने आएंगे?
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को शक है कि श्रीवास्तव के इस गोरखधंधे में कई प्रभावशाली राजनीतिक और कारोबारी चेहरे शामिल हैं। साइबर और फॉरेंसिक टीमें अब उसकी डिजिटल डिवाइसेस, बैंक ट्रांजैक्शन और चैट रिकॉर्ड की गहराई से जांच कर रही हैं।