कोरबा में ब्लेड से हमला: एक्स गर्लफ्रेंड और उसके साथी पर युवक ने किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार


 

कोरबा, 20 जुलाई – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शुक्रवार 19 जुलाई की शाम टीपी नगर क्षेत्र के नए बस स्टैंड में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके नए साथी पर ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपी युवक की पहचान 23 वर्षीय मनोज सारथी के रूप में हुई है।

घटना उस समय हुई जब 21 वर्षीय युवती अपने 22 वर्षीय मित्र सूरज नगेसिया के साथ बस से उतर रही थी। तभी अचानक मनोज ने दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले में सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ हो गया। बीच-बचाव करने पर युवती की एक उंगली भी कट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मनोज घटना के वक्त बेहद आक्रोशित नजर आ रहा था। उसने बिना किसी चेतावनी के हमला शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल युवक और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि युवती पहले मनोज सारथी की गर्लफ्रेंड थी और दोनों के बीच अब कोई संबंध नहीं था। युवती वर्तमान में सूरज के संपर्क में थी, जिससे आक्रोशित होकर मनोज ने यह कदम उठाया।

कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनोज सारथी को तत्काल हिरासत में ले लिया है। उस पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल पुलिस इस हमले के पीछे की अन्य वजहों की जांच कर रही है। क्षेत्र में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग इस तरह की हिंसक प्रवृत्ति को लेकर चिंता जता रहे हैं।

अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और अगर किसी के पास घटना से जुड़ी जानकारी हो तो पुलिस को सहयोग करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post