कोरबा, छत्तीसगढ़ | 20 जुलाई 2025
दीपका थाना क्षेत्र की आजाद कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना ने स्थानीय निवासियों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। कॉलोनी के एक मकान में रहने वाले परिवार की पालतू बिल्ली को कुत्तों के झुंड ने घेरकर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, कुत्तों का एक झुंड कॉलोनी के एक क्वार्टर में लगे गेट को धक्का देकर अंदर घुस गया। आंगन में सो रही पालतू बिल्ली को देखकर उन्होंने उसे घेर लिया। बिल्ली ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उसे पकड़ लिया और खींचते हुए बाहर ले जाकर मार डाला।
बिलासपुर से लाए थे बिल्ली, परिवार गमगीन
मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने बिल्ली को एक साल पहले बिलासपुर से लाकर पाला था। परिवार उसे अपने सदस्य की तरह मानता था। उसके लिए आंगन में अलग बिस्तर और कुटिया भी बनाई गई थी। इस दर्दनाक घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
पहले भी हो चुके हैं कुत्तों के हमले
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने हमला किया हो। कुछ महीने पहले ही 7 साल की जया कुमारी को कुत्तों ने काट लिया था। इसके अलावा कई अन्य लोगों को भी निशाना बनाया जा चुका है। बच्चों और बुजुर्गों में डर का माहौल है।
स्थानीयों ने की नसबंदी अभियान तेज करने की मांग
कॉलोनीवासियों का कहना है कि इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या बेतहाशा बढ़ चुकी है। कई बार नगर निगम से शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द नसबंदी कार्यक्रम को तेज करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
घटना के बाद भी संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या प्रशासन को किसी बड़ी घटना का इंतजार है?