रायपुर में आज कांग्रेस की ‘किसान, जवान, संविधान’ जनसभा, खड़गे रहेंगे शामिल; बारिश बनी चुनौती


 

रायपुर | कांग्रेस पार्टी आज सोमवार को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘किसान, जवान, संविधान’ जनसभा का आयोजन कर रही है। इस जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस सभा के जरिए कांग्रेस प्रदेश सरकार को कई ज्वलंत मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। इनमें DAP और खाद की कमी, बढ़ते अपराध और अवैध शराब कारोबार जैसे मसले प्रमुख हैं।

खड़गे का दौरा कार्यक्रम
मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 11:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद खड़गे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचेंगे, जहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक होगी।
शाम 4 बजे कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी, जिसमें खड़गे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल रहेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक होगी, जिसमें आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों और रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। खड़गे शाम 6 बजे रायपुर से रवाना होंगे।

सभा को लेकर कांग्रेस का संदेश
जनसभा से पहले रविवार को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की दिशा में कांग्रेस का बड़ा कदम है। पायलट ने भरोसा जताया कि खड़गे और राहुल गांधी का संदेश प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक जरूर पहुंचेगा।

बारिश बनी बाधा, कांग्रेस को 25 हजार की भीड़ का अनुमान
रायपुर में सोमवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कार्यक्रम स्थल पर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। सभा के लिए मुख्य डोम समेत दो बड़े डोम तैयार किए गए हैं, लेकिन दोनों डोम के बीच खुला स्थान बारिश के पानी से भर गया है। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बावजूद इसके कांग्रेस को जनसभा में करीब 25 हजार कार्यकर्ताओं और लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल और प्रशासन की टीम लगातार निगरानी कर रही है। साथ ही पार्किंग और यातायात की व्यवस्था भी तय की गई है ताकि भारी भीड़ में अव्यवस्था न हो।

राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज
कांग्रेस की यह सभा आने वाले दिनों की राजनीति के लिहाज से अहम मानी जा रही है। जानकारों का कहना है कि इस सभा के जरिए कांग्रेस प्रदेश में विपक्षी धार तेज करने की कोशिश में है। वहीं, इसमें दी गई सियासी संदेशों पर भी निगाहें टिकी रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post