मां बम्लेश्वरी ऊपर मंदिर के पीछे सीढ़ियों पर विशाल चट्टान गिरने से मचा हड़कंप, कोई जनहानि नहीं


 

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां बम्लेश्वरी ऊपर मंदिर में एक बड़ा हादसा टल गया। 7 जुलाई को मंदिर के पीछे बनी सीढ़ियों पर अचानक एक विशाल चट्टान गिर गई। संयोग से इस रास्ते का उपयोग दर्शनार्थी नहीं करते, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस हादसे में कई पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए और रणचंडी मंदिर की ओर बनी सीढ़ियों का ऊपरी हिस्सा भी टूट गया।

मंदिर परिसर की मानबाई नेताम ने बताया कि सुबह तेज आवाज सुनाई दी, जैसे बादल गरज रहे हों। जब उन्होंने देखा तो पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान लुड़कते हुए सीढ़ियों तक आ पहुंची थी। यदि चट्टान नीचे के हिस्से तक लुड़कती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

वन परिक्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र उइके ने बताया कि यह एक प्राकृतिक घटना है। लगातार हो रही बारिश से चट्टान की पकड़ कमजोर हो गई थी, जिससे वह खिसककर नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पेड़ों को हटा दिया गया है और रास्ता फिर से खोल दिया गया है। बड़ी चट्टान को मौके पर ही तोड़कर हटाने की योजना बनाई जा रही है।

वन विभाग इस घटना की जांच कर रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में सतर्क रहें।

यह पहली बार है जब इस पहाड़ी से चट्टान गिरने की घटना सामने आई है, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन द्वारा वैकल्पिक सीढ़ियों का निर्माण कराया गया है, जिसका उपयोग दर्शनार्थी आमतौर पर नहीं करते। इसी कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

प्रमुख बिंदु:

  • मां बम्लेश्वरी मंदिर के पीछे हादसा

  • लगातार बारिश से चट्टान गिरने की आशंका

  • रणचंडी मंदिर की सीढ़ियां क्षतिग्रस्त, पेड़ टूटे

  • बड़ी चट्टान को तोड़ने की तैयारी

  • श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील

Post a Comment

Previous Post Next Post