अरपा नदी में मिला लापता पेंटर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


 

बिलासपुर।

शहर में दो दिन से लापता एक युवक की लाश अरपा नदी से बरामद होने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय राजू सूर्यवंशी के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था और चिंगराजपारा इलाके में रहकर पुताई और दीवार डिज़ाइनिंग का काम करता था। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई को राजू अपने दोस्त कुश कुमार के साथ निकला था। दोनों ने एक साथ शराब भी पी थी। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर के लिए निकल गए थे, लेकिन राजू घर नहीं पहुंचा। परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे और जब कहीं पता नहीं चला, तो सरकंडा थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई।

इसी बीच 15 जुलाई को पचरीघाट के पास अरपा नदी में एक युवक का शव बहता हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुरूआती पूछताछ में शव की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बाद में परिजनों के माध्यम से उसकी पहचान राजू सूर्यवंशी के रूप में की गई।

पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि राजू दो दिन से लापता था। उन्होंने उसके दोस्तों से पूछताछ भी की, मगर कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। जब शव मिला, तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे, जिसे देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि यह केवल हादसा नहीं हो सकता, बल्कि किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि मृतक को शराब पीने की आदत थी और हो सकता है कि नशे की हालत में नदी में गिरने से उसे चोटें आई हों। हालांकि, मौत के असली कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

फिलहाल पुलिस राजू के दोस्त कुश कुमार और अन्य करीबियों से पूछताछ कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत दुर्घटनावश हुई या फिर किसी साजिश के तहत हत्या की गई है।

पुलिस ने कहा है कि जांच के हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्यवाही की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post