रायपुर में 19 साल बाद हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार


 

रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र में 19 साल पुराने हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। यह मामला वर्ष 2006 का है, जब पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक 25 आरोपी पकड़े जा चुके थे, जिन्हें कोर्ट ने 7 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा सुनाई है, लेकिन एक आरोपी लगातार फरार चल रहा था। लंबे समय की फरारी के बाद जैसे ही वह अपने गांव लौटा, पुलिस ने उसे दबोच लिया।

थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने जानकारी दी कि 2 जून 2006 को ग्राम ढोक भट्टी के रहने वाले 70 वर्षीय तुलसी राम की हत्या कर दी गई थी। घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी बताई गई थी। हत्या के दिन करीब 26 लोगों का समूह, हथियारों से लैस होकर तुलसी राम के घर पहुंचा था। आरोपियों ने घर में घुसकर सब्बल और कुल्हाड़ी से उन पर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया था।

वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। कई दिनों तक लगातार छापेमारी की गई और दर्जनों लोगों से पूछताछ हुई। इस कार्रवाई में 25 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। सभी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया, जहां से सजा सुनाई गई। मगर इस हत्याकांड का एक आरोपी, रवेल आडिल, घटना के बाद गांव से फरार हो गया और वर्षों तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा।

पुलिस ने रवेल आडिल को स्थायी वारंटी सूची में शामिल कर उसकी तलाश जारी रखी। समय बीतने के साथ यह मामला ठंडा पड़ता गया, लेकिन खरोरा पुलिस ने आरोपी पर नजर बनाए रखी। आखिरकार 8 अगस्त 2025 को मुखबिर से खबर मिली कि रवेल आडिल अपने गांव काकाडीह आरंग लौटा है। पुलिस टीम ने तत्काल गांव में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, ताकि पुराने मामलों में भी न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

इस गिरफ्तारी के साथ 19 साल पुराने इस हत्याकांड के सभी आरोपी अब कानूनी शिकंजे में आ चुके हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरारी काटने के बावजूद अपराधी कानून से बच नहीं सकता। यह कार्रवाई कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस की गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post