राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और ईमानदारी का परिचय दिया है। रायपुर साइबर सेल की टीम ने हाल ही में 50 लाख रुपये मूल्य के खोए हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। यह काम केवल स्थानीय स्तर पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से संभव हुआ है। इस अभियान में पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों से करीब 250 मोबाइल बरामद किए, जिनमें से कई मोबाइल दूसरे लोगों के पास उपयोग में पाए गए थे।
राष्ट्रीय स्तर पर छानबीन, अंतरराज्यीय सहयोग
इस विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में छानबीन कर दर्जनों मोबाइल बरामद किए। जिन थानों में ये मोबाइल जमा थे, वहां से स्थानीय पुलिस ने रायपुर पुलिस के आग्रह पर उन्हें कूरियर के माध्यम से भिजवाया। यह पूरा अभियान पुलिस की कार्यशैली में एक नई मिसाल बन गया है।
साल 2025 में अब तक 1.10 करोड़ के मोबाइल लौटाए गए
रायपुर साइबर सेल के अनुसार, वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक कुल 550 गुम हुए मोबाइल फोन को पुलिस ने ढूंढकर उनके असली मालिकों को लौटाया है। इन मोबाइलों की कुल बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये है। यह उपलब्धि न केवल पुलिस की तकनीकी दक्षता को दर्शाती है, बल्कि उनके जनसेवा भाव को भी प्रमाणित करती है।
साइबर सेल की रणनीति और कार्यप्रणाली
गुमशुदा मोबाइलों को ढूंढने के लिए साइबर सेल ने विशेष सॉफ्टवेयर और उपकरणों का इस्तेमाल किया। आईएमईआई नंबर ट्रैकिंग के जरिए मोबाइल की लोकेशन और उपयोगकर्ता की पहचान की गई। इसके बाद संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क कर मोबाइल जब्त किए गए और उन्हें रायपुर लाया गया।
लोगों की प्रतिक्रियाएं – “उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल वापस मिलेगा”
मोबाइल वापस पाने वाले लोगों की खुशी देखने लायक थी। कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि एक दिन उनका खोया मोबाइल उन्हें वापस मिल जाएगा। एक महिला लाभार्थी ने भावुक होकर कहा, "जब पुलिस का कॉल आया कि आपका मोबाइल मिल गया है, तो पहले तो लगा कोई मजाक कर रहा है। लेकिन जब पुलिस स्टेशन आकर फोन वापस लिया, तब यकीन हुआ कि ईमानदारी अब भी जिंदा है।"
पुलिस की अपील – खोने पर तुरंत करें शिकायत दर्ज
रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस का कहना है कि जितनी जल्दी शिकायत दर्ज होती है, उतनी ही जल्दी मोबाइल की बरामदगी संभव हो पाती है।
कई मोबाइल अब भी ट्रैकिंग में, अभियान जारी रहेगा
साइबर सेल का कहना है कि अभी भी सैकड़ों मोबाइल फोन की ट्रैकिंग जारी है और अभियान को स्थायी रूप से चलाया जाएगा। इससे आने वाले समय में और अधिक लोगों को उनका मोबाइल वापस मिल सकता है।