स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में बाइकर्स का उत्पात, 9 युवक गिरफ्तार – 7 बाइकें जब्त


 

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां एक ओर देशभक्ति का जज़्बा देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर कुछ युवाओं ने नवा रायपुर की सड़कों को अपनी करतूतों से असुरक्षित बना दिया। 15 अगस्त 2025 को नवा रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स के एक समूह ने खतरनाक स्टंट करना शुरू किया। तेज़ रफ्तार और लापरवाह तरीके से चल रही इन बाइकों ने वहां गुजरने वाले लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया।

जानकारी के मुताबिक, ये बाइकर्स पहले से योजना बनाकर अलग-अलग स्थानों से इकट्ठा हुए थे। मौके पर पहुंचने के बाद सभी युवकों ने अपनी-अपनी बाइक से तेज़ी और स्टंट करना शुरू कर दिया। इनकी हरकतें देख राहगीर और स्थानीय लोग डर गए। कई बुजुर्गों और महिलाओं को इन बाइकरों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।



                                       पुलिस की नजर पड़ते ही आरोपियों के खिलाफ एक्शन हुआ है।

इस दौरान जब कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो ये युवक बहस और हंगामे पर उतारू हो गए। उनकी इस हरकत ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। मामला पुलिस की नज़र में आते ही तुरंत कार्रवाई की गई और नवा रायपुर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 9 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी 7 बाइकों को जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सभी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्रवाई की गई है, ताकि भविष्य में वे इस तरह का उत्पात न मचा सकें। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि इस तरह की हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सागर भारती पिता पन्ना भारती, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम छतौना, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर।

  2. शेखर निषाद पिता टीकम निषाद, उम्र 24 वर्ष, निवासी परसदा, थाना अभनपुर, जिला रायपुर।

  3. दानिश कुरैशी पिता अजीम कुरैशी, उम्र 18 वर्ष, निवासी बरौंडा बाजार, थाना कोतवाली, जिला महासमुंद।

  4. मुकेश चंद्राकर पिता नरोत्तम चंद्राकर, उम्र 21 वर्ष, निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी, थाना ख़मतराई, रायपुर।

  5. विशाल चंद्रवंशी उर्फ़ विक्की पिता शत्रुहन चंद्रवंशी, उम्र 23 वर्ष, निवासी शिव मंदिर के पास सिलतरा, थाना धरसींवा, जिला रायपुर।

  6. एवज देवांगन उर्फ़ एजे पिता रामस्वरूप देवांगन, उम्र 21 वर्ष, निवासी बुधवारी बाजार, बीरगांव, थाना उरला, रायपुर।

  7. तुषार निषाद पिता नरोत्तम निषाद, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम अछोली, थाना उरला, रायपुर।

  8. रवि बैरागी पिता पर्वत सींग, उम्र 24 वर्ष, निवासी अशोक नगर सांईं नाथ चौक, थाना गुढ़ियारी, रायपुर।

  9. टिकेश्वर साहू पिता गणेश राम साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी डॉ. राजेंद्र नगर, थाना उरला, रायपुर।

पुलिस की सख्ती

पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का लापरवाह स्टंट न केवल आरोपियों की जान को खतरे में डालता है, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है।

आम जनता की परेशानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि नवा रायपुर की सड़कों पर अक्सर ऐसे बाइकर्स देखे जाते हैं जो तेज़ रफ्तार और स्टंट करके दूसरों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं। कई बार हादसों की नौबत तक आ जाती है। लोग चाहते हैं कि पुलिस नियमित गश्त बढ़ाए ताकि ऐसे स्टंटबाजों पर लगाम लगाई जा सके।

नसीहत और चेतावनी

विशेषज्ञों का कहना है कि बाइक चलाते समय स्टंट करना किसी भी तरह सुरक्षित नहीं है। यह न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि कई बार इसकी वजह से गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। पुलिस ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को इस तरह की खतरनाक गतिविधियों से दूर रखें।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब पूरा देश शांति और अनुशासन का संदेश दे रहा था, उसी दिन कुछ युवाओं ने अपनी गैर-जिम्मेदाराना हरकत से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और आरोपी हिरासत में ले लिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post