धमतरी, छत्तीसगढ़ – शहर के सुंदरगंज वार्ड में पिछले 15 दिनों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। इस इलाके के सैकड़ों लोग रोजाना बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। घरों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिसके चलते निवासियों को दूर-दराज जाकर पानी लाना पड़ रहा है। यह स्थिति केवल पीने के पानी तक सीमित नहीं है, बल्कि नहाने, खाना बनाने और पशुओं को पानी पिलाने तक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
वार्डवासी हुए परेशान, रोजाना की जिंदगी पर पड़ा असर
स्थानीय निवासी मोना मानिकपुरी बताती हैं, “हम दो महीने से पानी की कमी झेल रहे हैं, लेकिन पिछले 15 दिनों में हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं। सुबह से लाइन लगानी पड़ती है और टंकी तक जाना पड़ता है, जहां भीड़ और अव्यवस्था होती है। रोज झगड़ा होता है कि कौन पहले पानी भरेगा।”
मोना ने यह भी बताया कि बारिश के कारण सड़कें गंदी और कीचड़ से भर गई हैं। “पानी नहीं है, सफाई नहीं है, गंदगी इतनी बढ़ गई है कि खाना बनाना भी मुश्किल हो रहा है,” उन्होंने कहा। इससे वार्डवासियों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडराने लगा है।
टंकी से पानी भरने के लिए लगी भीड़, विवाद आम बात
वार्ड में पानी की सप्लाई टंकी से की जा रही है, लेकिन वह भी अपर्याप्त और अनियमित है। लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। कुछ लोग एक-दो बाल्टी पानी भर पाते हैं, तो कई खाली लौट जाते हैं। महिलाओं को भारी भरकम बर्तन सिर पर उठाकर लाना पड़ता है। कई बार टंकी पर पानी भरने को लेकर झगड़े तक हो जाते हैं।
वार्ड की एक अन्य महिला सुनीता निषाद ने बताया, “हमने अपने घरों में गाय-भैंस पाल रखे हैं। उनके लिए भी पानी जुटाना मुश्किल हो गया है। नल से पानी आता ही नहीं, बोरिंग से पानी खींचकर ला रहे हैं। लेकिन बोर का भी जलस्तर नीचे चला गया है।”
पार्षद से शिकायत बेअसर, वार्डवासी बोले—अब नहीं देंगे वोट
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गंभीर स्थिति को लेकर उन्होंने कई बार वार्ड पार्षद से शिकायत की है, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। वार्डवासी नाराज हैं कि पार्षद ने न तो मौके पर आकर हालात देखे और न ही कोई तात्कालिक उपाय किए।
एक बुजुर्ग व्यक्ति रमेश साहू ने कहा, “जब चुनाव होता है तब तो बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं। हर गली में आकर वोट मांगते हैं। लेकिन अब जब हम संकट में हैं, तो पार्षद साहब एक बार भी देखने नहीं आए।”
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आगामी चुनाव में पार्षद का बहिष्कार करेंगे।
जल्द समाधान की मांग, प्रशासन से हस्तक्षेप की अपील
सुंदरगंज वार्डवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति को नियमित किया जाए। टंकी में उचित मात्रा में पानी उपलब्ध करवाया जाए और घरों तक पाइपलाइन से सप्लाई सुनिश्चित की जाए।
साथ ही, गंदगी और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी वार्ड में सफाई अभियान चलाने की मांग की गई है। निवासियों का कहना है कि पानी जैसी मूलभूत सुविधा से उन्हें वंचित रखना प्रशासनिक असफलता का प्रतीक है।
यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वार्डवासी आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर हो सकते हैं।