भिलाई: शराब भट्ठी खुलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार


 

दुर्ग जिले में पुरानी भिलाई पुलिस ने शराब भट्ठी खोलने का झांसा देकर 7.28 लाख रुपए ठगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित को पैसे लौटाने से मना कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस के मुताबिक, मामला ग्राम रिंगनी का है, जहां के युवक श्रीकांत साहू ठगी का शिकार बने।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी भवानी शंकर तिवारी ने श्रीकांत साहू को अपने अच्छे सरकारी संपर्क होने का दावा किया और उसे आश्वस्त किया कि उसकी जमीन पर शराब भट्ठी खुलवा दी जाएगी। इसके बदले उसे हर महीने हजारों रुपए की कमाई का लालच दिया गया। भरोसे में आए श्रीकांत ने आरोपियों को कुल 7.28 लाख रुपए किश्तों में जमा किए।

श्रीकांत ने दिसंबर 2024 में सेंट्रल बैंक से 20 हजार रुपए आरोपी के परिचित फरीद अहमद की पत्नी निलोफर के खाते में भेजे। जनवरी 2025 में भारतीय स्टेट बैंक के जरिए 15 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा एक्सिस बैंक से 1.62 लाख रुपए कई किस्तों में भेजे गए और 1.67 लाख रुपए नकद भी दिए गए।

पैसे देने के बाद भी शराब भट्ठी नहीं खुली और आरोपी ने पैसे वापस मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने फरीद अहमद को गिरफ्तार किया है। वह भिलाई-3 के चरोदा बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 319(2), 318(4), 351(2) तथा 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया है।

मुख्य आरोपी भवानी शंकर तिवारी समेत अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जता रही है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ने पीड़ित को मानसिक रूप से परेशान किया और धमकी देकर अपने अपराध को छुपाने की कोशिश की।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी शंकास्पद पेशकश में फंसने से पहले संबंधित अधिकारियों से सत्यापित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

यह मामला स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी है कि किसी भी निवेश या व्यवसाय के लिए बिना भरोसे और सत्यापन के बड़ी राशि न दें। पुलिस ने कहा कि अब तक की जांच में कई दस्तावेज और बैंक लेनदेन के माध्यम से ठगी के सबूत मिले हैं, जो गिरफ्तारी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों को इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि सभी आरोपी जल्द पकड़ में आएंगे और कानूनी कार्रवाई पूरी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post