रायपुर नगर निगम में 15 साल बाद बीजेपी की वापसी, महापौर मीनल चौबे 28 मार्च को पेश करेंगी पहला बजट
रायपुर नगर निगम में 15 साल के लंबे अंतराल के बाद बीजेपी सत्ता में लौटी है। इस बार, महापौर मीनल चौबे 28 मार्च को अपना पहला बजट पेश करने जा रही हैं। उन्होंने घोषणा की है कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं दी जाएंगी, और इसका मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुलझाना होगा। महापौर ने कहा कि हर वर्ग के लिए बजट में कुछ न कुछ खास योजना जरूर लाई जाएगी।
महापौर मीनल चौबे ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर पर तंज कसते हुए कहा कि उनका बजट केवल "कट, कॉपी, पेस्ट" नहीं होगा, बल्कि इसे धरातल पर लागू करने की पूरी कोशिश की जाएगी। पिछले साल एजाज ढेबर ने 1901 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, लेकिन उसमें की गई घोषणाओं का वास्तविक धरातल पर कोई खास असर नहीं दिखा। अब मीनल चौबे ने वादा किया है कि उनका बजट नए प्रोजेक्ट्स और योजनाओं के साथ आएगा, जो शहर के विकास में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
पार्किंग और ट्रैफिक में सुधार की योजना
रायपुर नगर निगम ने पंडरी मार्केट में तीन मंजिला मैकेनिकल मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना बनाई है, जिसमें 250 गाड़ियों की पार्किंग क्षमता होगी। यह पार्किंग सिस्टम आधुनिक लोहे के स्ट्रक्चर और चैन मैकेनिज्म पर आधारित होगा। पंडरी और गंज मैदान में इस पार्किंग के निर्माण से ट्रैफिक जाम की समस्या को काफी हद तक कम किया जाएगा।
पुरानी योजनाओं की समीक्षा और नई परियोजनाएं
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि पिछले बजट की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, और जो योजनाएं सफल रही हैं, उन्हें इस बार के बजट में फिर से शामिल किया जाएगा। साथ ही, इस बार की प्राथमिकताएं ट्रैफिक, पार्किंग और अन्य आवश्यक सेवाओं में सुधार लाने पर रहेंगी, ताकि शहर की बुनियादी समस्याओं का समाधान हो सके।
नव नियुक्त एमआईसी सदस्यों ने संभाला पदभार
रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) में 9 नए सदस्य नियुक्त किए गए हैं, जिन्होंने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महापौर मीनल चौबे, विधायक मोतीलाल साहू और निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने उनका स्वागत किया। एमआईसी के नए सदस्यों में गायत्री सुनील चंद्राकर, सुमन अशोक पाण्डेय, संजना हियाल, संतोष सीमा साहू, भोलाराम साहू, अवतार भारती बागल, नंदकिशोर साहू, महेंद्र खोडियार और खेम कुमार सेन शामिल हैं। इन सभी सदस्यों ने शहर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
एमआईसी बैठक और नई परियोजनाओं की घोषणा
महापौर मीनल चौबे 27 मार्च को महात्मा गांधी सदन में एमआईसी बैठक करेंगी, जिसमें बजट और विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। इस बार के बजट में कई नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी, जिनमें प्रमुख रूप से दो मल्टीलेवल पार्किंग, गौरव पथ का विस्तार, और दो कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही, वर्किंग वुमन हॉस्टल की स्थापना की भी योजना है, जो कामकाजी महिलाओं के लिए विशेष लाभकारी होगी।
महापौर ने यह भी कहा कि इस बजट में शहर के विकास के लिए सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे रायपुर की ट्रैफिक समस्या और अन्य बुनियादी समस्याओं का समाधान हो सके।
