रायपुर में स्पीड पोस्ट से मंगाता था नशीली टेबलेट, शहर में घूमकर करता था बिक्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर में स्पीड पोस्ट से मंगाता था नशीली टेबलेट, शहर में घूमकर करता था बिक्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर: पुलिस ने राजधानी में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो स्पीड पोस्ट के माध्यम से गुजरात से प्रतिबंधित टेबलेट मंगाकर शहर में बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों में सैबी ए बेंजामिन और अश्वनी पाल शामिल हैं, जिनके पास से 200 नग स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस टेबलेट बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अशोक विहार के पास दो व्यक्ति प्रतिबंधित टेबलेट बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।



पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि सैबी ए बेंजामिन, जो पहले एक मेडिकल स्टोर में काम करता था, गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक कंपनी से नशीली टेबलेट स्पीड पोस्ट के जरिए मंगवाता था। वह और उसके साथी अश्वनी पाल यह टेबलेट रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर अवैध रूप से बेचते थे।

पुलिस ने उनके पास से 200 टेबलेट के अलावा दो मोबाइल फोन, 8,500 रुपये नकद और उनका वाहन भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post