बिलासपुर हाईकोर्ट में 17 मार्च से नए रोस्टर के तहत सुनवाई, 4 डिवीजन और 16 सिंगल बेंच करेंगे काम

बिलासपुर हाईकोर्ट में 17 मार्च से नए रोस्टर के तहत सुनवाई, 4 डिवीजन और 16 सिंगल बेंच करेंगे काम

बिलासपुर हाईकोर्ट में सोमवार, 17 मार्च से नए रोस्टर के तहत मामलों की सुनवाई शुरू होगी। इस नई व्यवस्था के अनुसार, 4 डिवीजन बेंच और 16 सिंगल बेंच विभिन्न मामलों की सुनवाई करेंगे।

नए रोस्टर से मामलों की सुनवाई में तेजी की उम्मीदइस नए रोस्टर के लागू होने से हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई को अधिक प्रभावी और सुचारु बनाने की उम्मीद है। इससे न्याय प्रक्रिया को गति मिलेगी और लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आएगी।


डिवीजन बेंच का नया गठन:

➡️ पहली डिवीजन बेंच: मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की अगुवाई में रिट पिटीशन, पीआईएल, क्रिमिनल रेफरेंस, हबियस कॉर्पस, अवमानना याचिकाएं और अन्य महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होगी।

➡️ दूसरी डिवीजन बेंच: जस्टिस संजय के. अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल ऐसे सभी आपराधिक मामलों की सुनवाई करेंगे, जो किसी अन्य डिवीजन बेंच को आवंटित नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही टैक्स से जुड़े अपील मामलों पर भी सुनवाई होगी।

➡️ तीसरी डिवीजन बेंच: जस्टिस संजय अग्रवाल और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की बेंच व्यावसायिक मामले (कमर्शियल केस), इक्विटल अपील और धारा 378 व 419 B NS S से संबंधित अपीलों की सुनवाई करेगी।

➡️ चौथी डिवीजन बेंच: जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस सचिन सिंह राजपूत सभी सिविल मामलों, 2019-2020 की क्रिमिनल अपील और विशेष रूप से भेजे गए रिट मामलों की सुनवाई करेंगे।

इसके अलावा, मुख्य न्यायाधीश समेत कुल 16 सिंगल बेंच गठित की गई हैं, जो अलग-अलग मामलों पर सुनवाई करेंगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post