रायपुर: 18 लाख की हेराफेरी करने वाला क्लर्क भोपाल से गिरफ्तार

 रायपुर: 18 लाख की हेराफेरी करने वाला क्लर्क भोपाल से गिरफ्तार

उच्च शिक्षा विभाग में 18 लाख रुपए के गबन का आरोपी क्लर्क आकाश श्रीवास्तव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रायपुर पुलिस ने उसे भोपाल से गिरफ्तार किया है। विभागीय जांच में वित्तीय अनियमितताओं का पर्दाफाश होने के बाद विभाग के अपर संचालक ने सरस्वती नगर थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

कैसे किया गबन?

आरोपी आकाश श्रीवास्तव, जो कि रीजनल ऑफिस में ग्रेड-2 क्लर्क के पद पर था, ने 2023 से 2025 के बीच सरकारी धन का दुरुपयोग किया। उसने अपने और रिश्तेदारों के बैंक खातों में सरकारी राशि जमा कर उसे निजी कार्यों में खर्च किया। जांच में सामने आया कि उसने सुनियोजित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी फंड को कई खातों में ट्रांसफर किया।

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के खाते भी किए इस्तेमाल

गबन को अंजाम देने के लिए आरोपी ने न केवल अपने और अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों का इस्तेमाल किया, बल्कि दो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के खातों में भी सरकारी धन ट्रांसफर करवाया। बाद में, इन खातों से उसने मोबाइल ट्रांसफर के जरिए पैसा निकाल लिया।

कार्रवाई और गिरफ्तारी

धोखाधाडी सामने आने के बाद विभाग ने पहले 11 मार्च को आरोपी को निलंबित कर दिया। इसके बाद 18 मार्च को एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। आखिरकार, पुलिस ने भोपाल से उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post