छत्तीसगढ़ में शराब के दामों में बड़ी कटौती, 480 रुपए में मिलेगी व्हिस्की की बोतल; 67 नए शराब दुकानें खुलेंगी
छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें अब और सस्ती हो गई हैं। नई दरों के अनुसार, आइकॉन प्रीमियम व्हिस्की की 750ML की बोतल अब सिर्फ 480 रुपए में मिलेगी। अलग-अलग ब्रांड्स पर 40 से 300 रुपए तक की छूट दी गई है, जो 1 अप्रैल से लागू होगी। इसके साथ ही 67 नई शराब की दुकानें भी खोली जाएंगी।
नई ब्रांड्स को भी मिली मंजूरी
ग्लोबल ब्रांडों में परनोड रिकार्ड, यूनाइटेड स्पिरिट्स, बीम ग्लोबल और बकार्डी के कई ब्रांड्स को भी बिक्री की अनुमति दी गई है। भारतीय प्रीमियम ब्रांड्स जैसे इंद्री, रामपुर, पॉल जॉन और जैसलमेल भी अब उपलब्ध होंगे।
बीयर के नए ब्रांड्स की भी एंट्री
नई नीति के तहत सिक्स फील्ड व्हीट बीयर और होगार्गेन विट बीयर जैसे ब्रांड्स की भी बिक्री को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा, बडवाईजर, कोरोना, बीरा बूम, केएफ अल्ट्रा मैक्स और हेनिकेन जैसे प्रीमियम बीयर के ब्रांड्स भी अब कम दामों में मिलेंगे।
शराब की तस्करी पर लगेगी रोक
राज्य सरकार का मानना है कि शराब के दाम कम करने से दूसरे राज्यों से होने वाली तस्करी पर भी रोक लगेगी। राज्य में 674 शराब दुकानों का संचालन जारी रहेगा और अंग्रेजी शराब पर 9.5% टैक्स हटाए जाने से मीडियम और हाई रेंज की शराब के दाम भी कम हो जाएंगे।
शराबबंदी पर सवाल
हालांकि, शराब की कीमतें घटाने के फैसले को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है। कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार अब शराब की बिक्री बढ़ाने के उपाय कर रही है। उन्होंने शराबबंदी की दिशा में सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए इसे एक "सुनियोजित घोटाला" बताया।
क्या यह कदम राज्य की राजस्व वृद्धि की दिशा में एक सटीक फैसला है, या शराबबंदी की दिशा में उठाए गए वादों से विपरीत?


