भिलाई को मिली खेलों की नई सौगात – 7 करोड़ की लागत से बनेगा स्केटिंग ट्रैक और स्वीमिंग पूल
भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा के सुपेला स्थित प्रियदर्शनी परिसर में जल्द ही 7 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक स्केटिंग ट्रैक और स्वीमिंग पूल का निर्माण होने जा रहा है। यह सुविधा उन खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी, जो अब तक सड़कों और घरों की छतों पर अभ्यास करने को मजबूर थे। विधायक रिकेश सेन की पहल और सरकार की स्वीकृति से यह दोनों प्रोजेक्ट एक साल के भीतर पूर्ण किए जाएंगे।
20 वर्षों से स्केटिंग ट्रैक की थी मांग, अब होगा सपना साकार
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने स्केटिंग में कई राष्ट्रीय मेडल जीते हैं, लेकिन अब तक सुविधाओं के अभाव में कई युवा इस खेल को छोड़ने पर मजबूर हो गए। राज्य के प्रमुख स्केटिंग खिलाड़ी अमितेश मिश्रा को गुंडाधुर अवार्ड से सम्मानित किया गया है, फिर भी अब तक प्रदेश में एक भी आधुनिक स्केटिंग ट्रैक नहीं था। विधायक रिकेश सेन ने 13 फरवरी 2025 को दुर्ग जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक में इस प्रोजेक्ट को पेश किया, जिसके बाद 28 फरवरी को 1.96 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। इस ट्रैक का निर्माण एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा।
5 करोड़ की लागत से तैयार होगा आधुनिक स्वीमिंग पूल ताराकी प्रेमियों के लिए भी 5 करोड़ रुपये की लागत से भिलाई में एक शानदार स्वीमिंग पूल का निर्माण होने जा रहा है। अभी तक खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए निजी संस्थानों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इस पूल के बन जाने से भविष्य के तैराकों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। विधायक रिकेश सेन के प्रयासों से 28 फरवरी को इसके लिए 4.97 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।खेलों में चमकेगा भिलाई का नाम
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि 365 दिनों में यह दोनों परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी। यदि निर्माण के दौरान बजट में कोई परिवर्तन आवश्यक हुआ तो संशोधित स्वीकृति ली जाएगी। इन सुविधाओं से रोल और स्पीड स्केटिंग खिलाड़ियों को अभ्यास में मदद मिलेगी, वहीं तैराकी में भी भिलाई और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। यह परियोजना भिलाई को खेलों के नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगी और खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करेगी।
