भिलाई: बीएसएफ के दो जवानों पर छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने नीली बत्ती वाली गाड़ी जब्त की
भिलाई में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवानों और उनके निजी चालक पर एक युवती से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने नीली बत्ती लगी गाड़ी भी जब्त कर ली है।
रात में पार्क में पहुंचे जवान, युवती से की पूछताछ
घटना शनिवार रात करीब 8:30 बजे भेलवा तालाब पार्क की है। BSF जवान राहुल राठौर और ढालसिंह अपने निजी चालक टंडन के साथ नेहरू नगर स्थित पार्क पहुंचे। वहां एक युवती अकेली घूम रही थी। जवानों ने उससे रात में पार्क में अकेले होने का कारण पूछा। युवती ने बताया कि वह अपने साथी का इंतजार कर रही है। इस पर जवानों ने उसे पार्क में रखी कुर्सी पर बैठने को कहा।
युवती को हुआ शक, एनएसयूआई के छात्रों ने घेरा
जवानों के व्यवहार पर युवती को संदेह हुआ, तो उसने तुरंत अपने साथी को इसकी जानकारी दी। इसी दौरान एनएसयूआई के कुछ छात्र वहां पहुंचे और जवानों व उनके चालक को घेर लिया।
ट्रैफिक पुलिस ने हिरासत में लिया, गाड़ी जब्त
गुरुद्वारा के पास से गुजर रही ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी को छात्रों ने घटना की सूचना दी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में ले लिया और ट्रैफिक टावर ले जाकर पूछताछ की। ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर सुपेला पुलिस ने BSF जवानों और उनके चालक को गिरफ्तार कर लिया।
BSF जवानों का मुख्यालय कांकेर में
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों BSF जवानों का टेक हेडक्वार्टर कांकेर में है और उनका कार्यालय भिलाई सेक्टर 6 में भी स्थित है। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
छेड़छाड़
