कांकेर में पुलिस ने पांच लोगों को नक्सली बताकर हिरासत में लिया, ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की।

कांकेर में पुलिस ने पांच लोगों को नक्सली बताकर हिरासत में लिया, ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की।

कांकेर जिले में पुलिस द्वारा पांच लोगों को नक्सली बताकर उठाए जाने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और एनआईए की टीम ने रात करीब 12 बजे कुछ ग्रामीणों को बिना किसी पूर्व सूचना के हिरासत में ले लिया।


इस घटना के विरोध में रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कोतवाली थाना पहुंचे और कार्रवाई पर नाराजगी जताई। जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर ने पुलिस की इस कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा, "पुलिस आए दिन अंदरूनी इलाकों के लोगों को उठाकर ले जाती है, लेकिन परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी जाती। इससे ग्रामीणों में भारी असंतोष है।"

भास्कर ने आगे बताया कि इस मामले में न्याय की मांग को लेकर वे अब तक कांकेर, कोरर और आमाबेड़ा थानों के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि हिरासत में लिए गए लोगों की जल्द से जल्द रिहाई हो और इस तरह की मनमानी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। फिलहाल, पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post