भिलाई में युवक ने फांसी लगाई, नशे और अपराध से जुड़ा था अतीत
भिलाई के कैंप-1 में 21 वर्षीय ईशू सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवारवालों ने देखा कि उसकी नब्ज चल रही है, तो तुरंत उसे फंदे से उतारकर बीएम शाह अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि ईशू पहले कई मारपीट के मामलों में आरोपी रह चुका था। नाबालिग रहते हुए भी उसके खिलाफ वैशाली नगर थाने में कई केस दर्ज थे। कुछ समय से वह ट्रक में हेल्परी कर रहा था, लेकिन उसकी संगत सही नहीं थी।
पुलिस का कहना है कि ईशू नशे का आदी था, और आशंका है कि उसने नशे की हालत में ही यह कदम उठाया होगा। हालांकि, आत्महत्या की असली वजह जानने के लिए पुलिस परिजनों और जानने वालों से पूछताछ कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला भेज दिया। ईशू की मौत से परिवार सदमे में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि ईशू की मौत के पीछे नशे की लत जिम्मेदार थी या कोई और कारण। मामले की गहराई से जांच जारी है।

