डोंगरगढ़ में सज रहा मां बमलेश्वरी का दरबार, चैत्र नवरात्र में उमड़ेंगे लाखों श्रद्धाल
डोंगरगढ़ (अमित पांडेय): घने जंगलों और ऊंची पहाड़ियों के बीच बसा डोंगरगढ़ एक बार फिर चैत्र नवरात्र महोत्सव के लिए तैयार हो चुका है। 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले इस नवरात्र में लाखों श्रद्धालु मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है। रोपवे सेवा केवल दिन में रहेगी, जिसका किराया 100 रुपये (आना-जाना) और 70 रुपये (एकतरफा) तय किया गया है। सुरक्षा के लिए 1200 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। यह नवरात्र 8 दिनों तक चलेगा, जिसमें लाखों भक्त मां बमलेश्वरी के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। मंदिर परिसर को आकर्षक सजावट से सजाया गया है। विशेष धार्मिक अनुष्ठान और शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। भक्तों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का भी इंतजाम किया है। हर साल की तरह इस साल भी यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
डोंगरगढ़ के मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने चैत्र नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने की तैयारी पूरी कर ली है। मंदिर को रोशनी और फूलों से सजाया गया है और रोपवे सेवा भी उपलब्ध रहेगी। खास बात यह है कि इस बार मंदिर में 7500 दीप जलाए जाएंगे। 1200 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
