कोरबा में ट्रांसपोर्टर की हत्या: भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 3 गिरफ्तार, 8 ने किया आत्मसमर्पण
कोरबा - बीती रात SECL कोयला खदान में वर्चस्व को लेकर हुई हिंसक घटना में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर को मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ उसके भाई और भांजे को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं, अन्य 8 आरोपियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
इस घटना के बाद पाली क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
मृतक रोहित जायसवाल के परिजनों ने आरोपियों की पूरी गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया है और न्याय की मांग की है। परिजनों का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई तेज कर रही है।
