भिलाई में रामनवमी पर प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा, आयोजन के 40वें वर्ष की तैयारियां पूरी श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक आयोजित की।
भिलाई में 40वीं रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी, भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार
भिलाई। इस वर्ष रामनवमी शोभायात्रा अपने 40वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, जिसे लेकर श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा सेक्टर 10, गुंडिचा मंडप में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और विभिन्न मंदिरों से निकलने वाली झांकियों व ध्वज यात्राओं पर चर्चा हुई।
प्रखंड अध्यक्ष तिलक राज यादव जी ने बताया कि पिछले वर्ष 100 मंदिरों से ध्वज लेकर राम भक्तों ने शोभायात्रा में भाग लिया था।
महिला शाखा अध्यक्ष शीला वाघमारे जी ने समिति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय जी ने "जागो तो एक बार हिन्दू जागो तो" गीत का उल्लेख करते हुए बताया कि समिति पिछले 39 वर्षों से सनातन धर्म की रक्षा और हिंदुओं की आस्था को जागृत करने का कार्य कर रही है।
प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर जी ने बताया कि 1986 में एक मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा आज 1100 से अधिक मंदिरों तक पहुंच चुकी है।
प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने जी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च 2025 को ध्वज वाहकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी दिन से "एक मुट्ठी दान, श्रीराम के नाम" अभियान की भी शुरुआत होगी, जो 3 अप्रैल 2025 तक निरंतर जारी रहेगा।
बैठक में महिला भजन मंडली द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों राम भक्तों की उपस्थिति रही।
भिलाई में रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियां जोरों पर, श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह!
Tags
उत्सव
