सूरजपुर में सियासी संग्राम: मंत्री के पति पर हमला, कुर्ता फाड़ा – यूपी से गुंडे बुलाने के लगे आरोप!

सूरजपुर में सियासी संग्राम: मंत्री के पति पर हमला, कुर्ता फाड़ा – यूपी से गुंडे बुलाने के लगे आरोप!

सूरजपुर: जनपद पंचायत ओडगी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव से पहले गुरुवार को सियासी घमासान मच गया। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। हालात तब बेकाबू हो गए जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति ठाकुर राजवाड़े के साथ हाथापाई की और उनका कुर्ता तक फाड़ दिया।


इस बवाल की वजह सीईओ केबिन में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रवेश बताया जा रहा है, जिस पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया। कांग्रेस ने भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया, तो वहीं ठाकुर राजवाड़े ने पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता नित्यानंद तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तिवारी ने उत्तर प्रदेश से गुंडे बुलवाकर माहौल बिगाड़ने की साजिश रची।

पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया, लेकिन इस घटना ने जिले की राजनीति को गर्मा दिया है। अब देखना होगा कि यह सियासी तकरार आगे क्या मोड़ लेती है!



Post a Comment

Previous Post Next Post