भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के कर्मचारी मुन्नालाल की हालत नाजुक बनी हुई है। बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरों ने उसे तुरंत आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
इस हादसे को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह दुर्घटना किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई या फिर मुन्नालाल की बाइक खुद स्किट होकर गिर गई। घटनास्थल के हालात देखकर पुलिस अब दोनों एंगल से जांच कर रही है।
वारदात की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां मुन्नालाल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी हालत पर नजर बनाए हुए है। परिवार सदमे में है और इंसाफ की मांग कर रहा है।
इधर, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वाहन की पहचान करने और असल वजह का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। लेकिन अब तक यह रहस्य बरकरार है कि हादसा वास्तव में कैसे हुआ?
अब सवाल उठता है—क्या यह सच में एक हादसा था, या फिर इसके पीछे कोई और साजिश छिपी है? पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है, लेकिन मुन्नालाल की हालत को देखते हुए यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

