घर में घुसकर शिक्षिका से दरिंदगी, आरोपी फरार – पुलिस ने तेज की तलाश!
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में 2 फरवरी की रात एक खौफनाक वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। रात के अंधेरे में एक शिक्षिका अपने घर में अकेली थी। वह रोज की तरह खाना खाकर सोने की तैयारी कर रही थी, लेकिन उसे क्या पता था कि मौत से भी भयानक एक साया उसकी ओर बढ़ रहा है!
अचानक, घर का दरवाजा टूटने की आवाज आई। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, एक अज्ञात बदमाश कमरे में घुस आया। आंखों में दरिंदगी, हाथों में हिंसा और इरादे खौफनाक! उसने शिक्षिका पर हमला कर दिया, उसे बेरहमी से पीटा और फिर वहशियाना हरकत को अंजाम दिया। दर्द से तड़पती शिक्षिका की चीखें सन्नाटे में गुम हो गईं, और दरिंदा अंधेरे में गायब हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर पुलिस को जानकारी दी। आरंग पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में खौफ और गुस्से का माहौल है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होगा, लेकिन सवाल यह है—क्या महिलाएं अपने ही घर में सुरक्षित है ?
