उतई थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़, दो चोर और दो खरीदार गिरफ्तार


 

दुर्ग/उतई। उतई थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो वाहन चोरों और दो खरीदारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिन्हें वे चोरी कर बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

संदेह के आधार पर पकड़े गए थे आरोपी

पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उतई क्षेत्र में संदिग्ध हालत में बाइक बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर उतई पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम खोपली ईंट भट्ठा और उतई बाजार इलाके में दबिश दी। वहां से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।

चोरी की वारदातों का किया खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अर्जुन कोसरे (20 वर्ष), निवासी ग्राम खपरी सिलौटी, थाना भखारा, जिला धमतरी और राजन डहरे उर्फ राजा (23 वर्ष), निवासी इंदिरा नगर, थाना उतई बताया। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने उतई क्षेत्र में देउरझाल तालाब के पास से पल्सर बाइक चोरी की थी। साथ ही, पाटन, धमतरी और रायपुर जिलों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

बाइक खरीदने वाले दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए

पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले दो अन्य लोगों को भी पकड़ा। इनके पास से भी चोरी की बाइकें बरामद की गईं। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि यह गिरोह कितनी और वारदातों में शामिल रहा है।

जांच जारी, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने ऐसे अपराधों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है।

उतई थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें और किसी भी अनजान व्यक्ति से सस्ते दामों पर वाहन खरीदने से पहले उसकी वैधता की पूरी जांच करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post