रायपुर। शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर रायपुर पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात चलाई गई विशेष चेकिंग अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहन चला रहे 11 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया, जहां कोर्ट ने प्रत्येक पर ₹10,000 का भारी जुर्माना लगाया है। साथ ही, इनका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
SSP डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर कार्रवाई
रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में श्रीराम मंदिर, फुडहर, अटल नगर नवा रायपुर और शंकर नगर एक्सप्रेस वे पर रातभर बैरिकेडिंग लगाकर जांच की गई। पुलिस ने बताया कि नशे में ड्राइविंग करना स्वयं चालक और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
5 महीने में 772 से अधिक ड्रिंक एंड ड्राइवर्स पर कार्रवाई
रायपुर ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, बीते 5 महीनों में 772 से अधिक शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इस दौरान कई वाहनों को जब्त किया गया और चालकों को कोर्ट में पेश कर जुर्माना व अन्य विधिक कार्रवाई की गई।
इस बार पकड़े गए वाहन और चालक -
-
CG 10 LB 1900 – अंकुर अग्रवाल
-
CG 04 PF 0356 – आशीष कुमार
-
CG 04 LS 2343 – राहुल शर्मा
-
CG 12 AY 8772 – फनिश मानिकपुरी
-
CG 04 NX 0361 – सोमनाथ साहू
-
CG 04 KV 1573 – राजेंद्र सोनी
-
CG 05 AN 5210 – प्रदीप कुमार
-
CG 04 PV 7432 – राहुल
-
CG 07 CJ 9356 – रमन सिंह
-
CG 04 MF 2159 – हर्षवर्धन साहू
-
CG 04 NU 8866 – मनीष कुमार
अभियान रहेगा जारी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा। जनता से अपील की गई है कि शराब के नशे में वाहन न चलाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पुलिस का मकसद शहर में सड़क सुरक्षा को और मजबूत करना है।
