छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं पर बड़ा शिकंजा: बिलासपुर में एक दिन में 85 जगहों पर छापे, 52 वाहन जब्त


 

बिलासपुर, छत्तीसगढ़:
राज्य सरकार की सख्ती के बाद बिलासपुर जिला प्रशासन ने अवैध रेत खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में गठित 70 टीमों ने जिलेभर में 85 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संचित रेत के साथ 52 वाहन जब्त किए गए, जिनमें जेसीबी, पोकलेन, हाईवा और ट्रैक्टर शामिल हैं।

कार्रवाई के दौरान जिला खनिज टास्क फोर्स के अधिकारी, पुलिस बल और प्रशासनिक अमला शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सक्रिय नजर आया। टीमों ने सिविल लाइन, सरकंडा, कोनी, कोटा, मस्तूरी, हिर्री, बिल्हा, पचपेड़ी और तखतपुर क्षेत्र के कई रेत घाटों और भंडारण स्थलों पर कार्रवाई की।

जिला प्रशासन के मुताबिक, इस दौरान करीब 13 स्थानों से हजारों घनमीटर रेत जब्त की गई है, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। 40 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। वहीं जिनके वाहन जब्त हुए हैं, उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

इस बड़े अभियान को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा, “रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर अवैध उत्खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” SSP रजनेश सिंह ने भी दोहराया कि जिले में कानून का राज स्थापित रहेगा और माफियाओं की गुंडागर्दी को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अवैध रेत खनन को लेकर कई जनहित याचिकाएं लंबित हैं और लगातार सुनवाई हो रही है। इसके बावजूद माफिया गतिविधियां थम नहीं रही थीं। अब राज्य सरकार की सख्ती के बाद प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है और आने वाले दिनों में और भी बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post