छत्तीसगढ़ में छात्रा की बेरहमी से हत्या, खेत में मिली लाश — आरोपी रिश्तेदार पर हत्या का शक


 

रायपुर | 27 जून 2025 — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के बेल्दार सिवनी गांव में एक 16 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। मृतिका मुस्कान धीवर की लाश गांव के पास एक खेत में खून से लथपथ अवस्था में मिली। शरीर पर चाकू से गोदने और पत्थर से कुचलने के निशान हैं। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मुस्कान धीवर, जो खरोरा के एक निजी स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी, 26 जून को दोपहर से लापता थी। बताया गया कि वह हल्की बारिश के दौरान अपने दूर के रिश्तेदार साहिल धीवर के साथ निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिवार वालों ने काफी तलाश के बाद भी जब लड़की नहीं मिली, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

27 जून को ग्रामीणों ने तोर्रा तालाब के पास खेत में एक युवती की लाश देखी और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पाया कि नाबालिग की निर्मम हत्या की गई थी। घटनास्थल से एक चाकू, चप्पल और गमछा बरामद हुआ, जिसकी पहचान साहिल धीवर के परिजनों ने की है।

पुलिस के अनुसार, मृतिका के चेहरे और शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं। घटनास्थल पर संघर्ष के भी संकेत मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि हत्या से पहले पीड़िता ने खुद को बचाने की कोशिश की थी।

संदेही साहिल धीवर घटना के बाद से फरार है। जांच में यह भी सामने आया कि वह अपनी बाइक को भाटापारा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर गायब हो गया और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

मृतिका के पिता ओझा राम धीवर की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है, जबकि मां गृहिणी हैं। मुस्कान अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोग इस निर्मम हत्याकांड से स्तब्ध हैं और आरोपित को शीघ्र पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

यह घटना फिर एक बार नाबालिगों की सुरक्षा और रिश्तों में विश्वास को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस मर्डर के पीछे की वजह जानने के लिए जांच में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post