दुर्ग, 27 जून 2025 — जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने आदतन अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिलेभर में विशेष अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित हथियार रखने वाले 18 आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह अभियान विशेष रूप से उन बदमाशों को चिन्हित कर चलाया गया जो धारदार या अवैध हथियारों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर घूमते पाए गए।
सघन जांच अभियान में कई पुराने अपराधी चिह्नित
एसीसीयू और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाकर आदतन अपराधियों की घेराबंदी की। दो अलग-अलग मामलों में जांच के दौरान सात बदमाशों को मौके पर ही प्रतिबंधित हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
थानों में दर्ज मामलों का ब्यौरा:
-
कोतवाली थाना दुर्ग:
-
प्रकरण क्रमांक 301/2025 – आरोपी प्रदीप कौशल (23), निवासी गैती डबरी
-
प्रकरण क्रमांक 302/2025 – आरोपी विक्की भुनेश्वर उर्फ बाबू बंछोर (27), निवासी ग्रीन चौक
-
-
पद्यनाभपुर थाना:
-
प्रकरण क्रमांक 211/2025 – आरोपी होमेन्द्र सिंह चौहान (20), निवासी उरला फाटक के पास
-
-
पुलगांव थाना:
-
प्रकरण क्रमांक 242/2025 – आरोपी जगजीत सिंह (32), निवासी रामनगर सिकोला
-
-
अंजोरा चौकी:
-
प्रकरण क्रमांक 241/2025 – आरोपी मनीष निषाद (29), निवासी सिकोला भाठा
-
-
जेवरा सिरसा चौकी:
-
प्रकरण क्रमांक 243/2025 – आरोपी कृष्णा नागवंशी, निवासी ग्रीन चौक
-
-
मोहन नगर थाना:
-
प्रकरण क्रमांक 289/2025 – आरोपी दीपक मेश्राम (25), निवासी बी.डी. कॉलोनी, उरला
-
11 अन्य बदमाशों पर भी की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
मोहन नगर थाने की सीमा में अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए 11 व्यक्तियों पर भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने साफ किया है कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और क्षेत्र की शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस का सख्त संदेश: असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा
एसपी विजय अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों और हथियारों के साथ घूमने वाले अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां और सख्त होंगी।
जिला पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से आमजन में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है, वहीं बदमाशों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।