**ब्रेकिंग न्यूज़: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी ने बदला स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश, अब 25 अप्रैल से शुरू!**
रायपुर: छत्तीसगढ़ में तपती गर्मी और लू के थपेड़ों ने स्कूल शिक्षा विभाग को बड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है। विभाग ने ताजा आदेश जारी कर सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर-अनुदान प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीख में बदलाव किया है। अब स्कूल 25 अप्रैल से 15 जून तक बंद रहेंगे, जबकि पहले यह अवकाश 1 मई से शुरू होने वाला था। हालांकि, यह आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा।
**बच्चों की सेहत को लेकर बढ़ी चिंता**
छत्तीसगढ़ में अप्रैल में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था। तपती सड़कों और गर्म हवाओं ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी परेशान कर दिया था। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर तत्काल गर्मी की छुट्टियों की मांग की थी।
**सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी उठाया था मुद्दा**
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्कूलों में तुरंत ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की अपील की थी। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि भीषण गर्मी और लू ने न केवल बुजुर्गों, बल्कि स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भी मुश्किल में डाल दिया है।
**स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने ली राहत की सांस**
शिक्षा विभाग के इस फैसले से न सिर्फ बच्चों और उनके अभिभावकों, बल्कि स्कूल प्रबंधन को भी बड़ी राहत मिली है। अब बच्चे इस तपती गर्मी से बचकर सुरक्षित रह सकेंगे।

