**दुर्ग में सनसनीखेज लूट: नकली पिस्टल दिखाकर बुजुर्ग महिला से जेवर छीने, रायपुर के 3 लुटेरे गिरफ्तार**

 **दुर्ग में सनसनीखेज लूट: नकली पिस्टल दिखाकर बुजुर्ग महिला से जेवर छीने, रायपुर के 3 लुटेरे गिरफ्तार**

दुर्ग के रानी तरई थाना क्षेत्र में नकली पिस्टल की नोक पर बुजुर्ग महिला से सोने-चांदी के जेवर लूटने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है। रायपुर के रहने वाले इन आरोपियों ने 17 अप्रैल को दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया था। अब पुलिस ने लूटे गए जेवर और नकली पिस्टल बरामद कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

### **कैसे हुई लूट?**

17 अप्रैल की दोपहर 12 बजे, बोरेंदा गांव में एक बुजुर्ग महिला अकेली जा रही थी। तभी स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। नकली पिस्टल दिखाकर डराते हुए आरोपियों ने महिला के कान के सोने के टॉप्स, गले की चांदी की माला और नाक की सोने की फुल्ली छीन ली। कुल 20 हजार रुपए से अधिक कीमत के जेवर लूटकर तीनों फरार हो गए।

### **पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई**

लूट की सूचना मिलते ही रानी तरई पुलिस हरकत में आई। दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) की टीम को जांच में लगाया। पुलिस ने गांव और आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें लुटेरों की तस्वीरें कैद थीं। 

महिला से पहचान कराने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को रायपुर से हिरासत में लिया। सख्त पूछताछ में लुटेरों ने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि लूटे गए जेवर उनकी स्कूटी की डिग्गी में छिपाए हैं। पुलिस ने जेवर और नकली पिस्टल बरामद कर मामला दर्ज किया।

### **कौन हैं लुटेरे?**

पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनकी पहचान इस प्रकार है:

1. **इमरान खान** (32 वर्ष), पिता छन्नू खान, खोखो पारा, पुरानी बस्ती, रायपुर

2. **गोपाल सतनामी** (28 वर्ष), पिता फेकू राम सतनामी, खोखो पारा, पुरानी बस्ती, रायपुर

3. **विक्की टांडी** (23 वर्ष), पिता गुड्डी राम टांडी, बंधवा पारा, बंधवा तालाब, पुरानी बस्ती, रायपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post