**कोरबा में जंगली सुअर का कहर: 56 वर्षीय ग्रामीण की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने दी 25 हजार की तात्कालिक सहायता**

**कोरबा में जंगली सुअर का कहर: 56 वर्षीय ग्रामीण की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने दी 25 हजार की तात्कालिक सहायता**

कोरबा जिले के फुलसरी गांव में शनिवार तड़के जोगिन जंगल में एक दुखद घटना घटी। 56 वर्षीय बंधु राम कंवर पर जंगली सुअर ने अचानक हमला बोल दिया। सुअर ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

ग्रामीणों का कहना है कि हाल के महीनों में इस इलाके में जंगली सुअर, तेंदुए और अन्य जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। इससे फसलों और पशुओं को काफी नुकसान पहुंच रहा है। हालांकि, यह पहली बार है जब किसी इंसान पर हमला हुआ है।

लल्लवन परिक्षेत्र के वन अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पीड़ित परिवार को तुरंत 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार, शीघ्र ही पूरी मुआवजा राशि दी जाएगी।

श्याम थाना प्रभारी महासिंह देव ध्रुव ने बताया कि पुलिस ने भी घटनास्थल का दौरा कर आवश्यक कार्रवाई की। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और कैमरा ट्रैप स्थापित करने का फैसला किया है। साथ ही, ग्रामीणों को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव का भरोसा दिलाया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post