**राजनांदगांव में शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार: मध्य प्रदेश की शराब सप्लाई करने वाला एक और आरोपी धराया**

**राजनांदगांव में शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार: मध्य प्रदेश की शराब सप्लाई करने वाला एक और आरोपी धराया**

राजनांदगांव के ग्राम करवारी में रोहित नेताम के फार्म हाउस में मध्य प्रदेश से शराब सप्लाई करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब तक 20 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। पहले इस फार्म हाउस से 27 लाख रुपये की 432 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित शराब बरामद की गई थी। डोंगरगढ़ पुलिस ने घटनास्थल से खाली बोतलें, स्टीकर, होलोग्राम के बंडल और अन्य सामग्री भी जब्त की थी। 

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है। इससे पहले आरोपी दशरथ मीणा को गिरफ्तार किया गया था। नागपुर से पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि दशरथ मीणा के जरिए ही मध्य प्रदेश की शराब रोहित नेताम उर्फ सोनू को पहुंचाई जाती थी। 

ताजा गिरफ्तारी में आरोपी संतोष देवदास मरकन्दे उर्फ संतोष करिया को शनिवार को पकड़ा गया। उसने रोहित नेताम को नागपुर से 10 हजार रुपये में नोट गिनने की मशीन और 35 हजार रुपये में शराब की बोतलों को सील करने वाली मशीन उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने संतोष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई से शराब तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस की मजबूत पकड़ साफ नजर आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post