**सामान मांगने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: सुपेला में खौफनाक वारदात, आरोपी सोनू शर्मा गिरफ्तार**

**सामान मांगने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: सुपेला में खौफनाक वारदात, आरोपी सोनू शर्मा गिरफ्तार**

सुपेला में एक सनसनीखेज घटना ने सबको हैरान कर दिया। सिर्फ अपना दिया हुआ सामान वापस मांगने की वजह से आरोपी सोनू शर्मा ने राकेश कुमार होयानी (45) पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सुपेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से घेराबंदी कर धर दबोचा।

घटना 26 अप्रैल 2025 को सुपेला हार्डवेयर लाइन में हुई। राकेश, जो ‘जय जलाराम’ नाम से दरवाजा-खिड़की बनाने की दुकान चलाते हैं, ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान के पीछे ही सोनू शर्मा का घर है। पहले अच्छी जान-पहचान के चलते राकेश ने सोनू को कुछ घरेलू सामान उधार दिया था। लेकिन बाद में दोनों में अनबन हो गई और सोनू ने दूरी बना ली। 

26 अप्रैल को जब राकेश ने सोनू के घर जाकर अपना सामान मांगा, तो सोनू आगबबूला हो गया। उसने गाली-गलौज करते हुए चाकू निकाला और राकेश पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। सिर, गर्दन, कंधे और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई गहरे घाव लगने से राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सुपेला पुलिस ने राकेश की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। 27 अप्रैल को पुलिस ने सोनू के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई से लोगों में राहत भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post