भिलाई में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने मारी कार को टक्कर, डिवाइडर से टकराकर बाइक से भिड़ी – कार सवार की हालत नाजुक
भिलाई, छत्तीसगढ़ – सोमवार रात भिलाई की सड़कों पर एक खौफनाक मंजर देखने को मिला। तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारी, जिससे कार का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर से टकराकर पलटी खाते हुए एक बाइक से जा भिड़ी। हादसे में कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि कार सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सुपेला थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, ट्रक चालक मौके से फरार घटना रात करीब 9 बजे सुपेला थाने के सामने स्थित नाले के पास हुई। रायपुर से दुर्ग जा रही स्विफ्ट कार (CG 07 CP 1590) जैसे ही सुपेला फ्लाईओवर से उतरकर नेहरू नगर चौक की ओर बढ़ी, तभी एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलटती हुई डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रही एक बाइक से जा टकराई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
---
हादसे के बाद सड़क पर मचा कोहराम, घायल अस्पताल में भर्ती
टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। कार और बाइक के पुर्जे सड़क पर बिखर गए। राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और दोनों घायल चालकों को सुपेला अस्पताल पहुंचाया गया।
कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं बाइक सवार और उसका दोस्त प्राथमिक इलाज के बाद घर रवाना कर दिए गए।
बाइक सवार बोला – "कुछ समझ ही नहीं आया, बस टक्कर लगी और हम उड़ गए"
बाइक चला रहे सुजल, जो जेवरा सिरसा का रहने वाला है, ने बताया –
"मैं दोस्त के साथ सुपेला से वापस जेवरा जा रहा था, अचानक एक कार आकर टकरा गई। हमें कुछ समझ ही नहीं आया, बस हम दूर जा गिरे।"
घटना के बाद उसे एक राहगीर ने बताया कि जो कार पलटी पड़ी है, उसी ने बाइक को टक्कर मारी थी
---
पुलिस जुटी जांच में, ट्रक की तलाश जारी
फिलहाल सुपेला पुलिस मामले की जांच में जुटी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर मारकर भागे ट्रक की पहचान की जा सके।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी