Ghibli Style Art: सोशल मीडिया पर छाया नया ट्रेंड, छत्तीसगढ़ में यूजर्स ने ऐसे अपनाया

Ghibli Style Art: सोशल मीडिया पर छाया नया ट्रेंड, छत्तीसगढ़ में यूजर्स ने ऐसे अपनाया

सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli Style Art का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग अपनी तस्वीरों को एआई की मदद से घिबली-स्टाइल एनिमेशन में बदलकर शेयर कर रहे हैं। यह नया ट्रेंड पहले सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए था, लेकिन अब फ्री यूजर्स भी इसे आजमा सकते हैं।


छत्तीसगढ़ में कैसे हुआ ट्रेंड का आगाज?

इस ट्रेंड को छत्तीसगढ़ में खास चर्चा तब मिली जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर दोनों की Ghibli-Style फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया, और देखते ही देखते कई यूजर्स ने अपनी तस्वीरों को इस अनोखे एनिमेशन में बदलना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा वायरल?

घिबली स्टाइल पोर्ट्रेट्स का यह क्रेज सिर्फ आम यूजर्स तक सीमित नहीं रहा। सेलिब्रिटीज़, इंफ्लूएंसर्स और आम लोग, सभी अपने एनीमे-इंस्पायर्ड अवतार को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसके चलते यह ट्रेंड एक सोशल मीडिया क्रांति का रूप ले चुका है।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

इस नए ट्रेंड पर सोशल मीडिया यूजर्स की राय भी दिलचस्प रही:

इन्फ्लुएंसर तेज साहू, लवी साहू और राकेश प्रजापति का कहना है कि यह ट्रेंड सोशल मीडिया की पुरानी शैली से एक नया बदलाव लेकर आया है।

सीए रिद्धि जैन ने इसे नए जमाने का एक्साइटिंग ट्रेंड बताया और कहा कि इससे डिजिटल क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिल रहा है।

रंगकर्मी सिग्मा उपाध्याय ने इसे बेहद आकर्षक बताते हुए कहा कि यह अनुभव बेहद मजेदार रहा।

क्या आपने ट्राई किया?

अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो इस ट्रेंड से अनजान नहीं होंगे। क्या आपने अपनी Ghibli Style फोटो बनाई? अगर नहीं, तो अब मौका है इस नए डिजिटल क्रिएटिविटी में शामिल होने का!



Post a Comment

Previous Post Next Post