दुर्ग। शहर के व्यस्त गंजपारा इलाके में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। एक निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट की स्कूटी की डिग्गी से 18 लाख रुपए चोरी कर लिए गए। घटना लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक दुकान के सामने हुई और पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कलेक्शन एजेंट ने दर्ज कराई शिकायत
चोरी की शिकायत करने वाले युवक ओमप्रकाश टंडन ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट के पद पर कार्यरत है। रोजाना की तरह वह विभिन्न व्यापारियों से कैश कलेक्ट कर उसे बैंक में जमा करने जा रहा था। सोमवार को उसने करीब 18 लाख रुपए एक बैग में रखकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखा और पहले एक बैंक में कैश जमा किया।
इसके बाद वह शेष राशि जमा करने के लिए दूसरे बैंक जा रहा था, लेकिन रास्ते में गंजपारा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने कुछ देर के लिए रुका। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने मौका पाकर स्कूटी की डिग्गी को तोड़ा और उसमें रखे रुपए लेकर फरार हो गया।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस को घटना स्थल के नजदीक एक सीसीटीवी कैमरे से अहम सुराग हाथ लगे हैं। फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक संदिग्ध युवक स्कूटी के पास आता है, डिग्गी को खोलता है और बैग निकालकर तेजी से निकल जाता है। पुलिस इस आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
सीएसपी ने दिए तत्काल निर्देश, शहर की सीमाएं सील
घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी चिराग जैन मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद वायरलेस पर संदेश भेजकर शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी के निर्देश दिए। दुर्ग जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और संभावित रास्तों पर पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है।
संदेहियों से हो रही पूछताछ
दुर्ग पुलिस ने बताया कि उन्हें कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस का मानना है कि यह कोई शातिर गिरोह का काम हो सकता है, जिसे पहले से टंडन की गतिविधियों की जानकारी थी।
पुलिस ने लोगों से मांगी मदद
दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ने वारदात के समय संदिग्ध गतिविधि देखी हो या फुटेज में दिखाई दे रहे युवक की पहचान करता हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही व्यापारियों को भी सलाह दी गई है कि बड़ी रकम को खुला या असुरक्षित स्थानों पर न रखें।
पुलिस जांच जारी, जल्द खुलासा संभव
सीएसपी चिराग जैन ने भरोसा दिलाया है कि पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़कर वारदात का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल शहर के संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।