दुर्ग, छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले की धमधा थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो साल से फरार चल रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरपाल सिंह उर्फ गब्बर सिंह (28), निवासी क्वार्टर नंबर 33, सेक्टर 2, भिलाई, पर मध्य प्रदेश से अवैध शराब तस्करी कर छत्तीसगढ़ में खपाने का गंभीर आरोप है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मामले की पूरी पृष्ठभूमि
यह मामला 11 जनवरी 2023 का है, जब पुलिस को सूचना मिली कि तीन वाहनों—एक ट्रक (CG 07 DW 3630), सफारी (CG 07 AD 7300) और एक कार (CG 07 WF 2516)—में मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में शराब भरकर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। पुलिस को मुखबिर से यह भी जानकारी मिली कि ये वाहन साल्हेवारा गंडई मेन रोड होते हुए धमधा की ओर बढ़ रहे हैं।
नाकाबंदी में हुआ खुलासा
सूचना के आधार पर धमधा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने इलाके में सघन नाकाबंदी की। जैसे ही संदिग्ध वाहन वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहनों से कुल 530 कार्टून अवैध अंग्रेजी गोवा शराब बरामद की गई। प्रत्येक कार्टून में 50-50 पौव्वे सीलबंद हालत में पाए गए। इस तरह कुल 4770 बल्क लीटर शराब जब्त की गई।
43 लाख रुपये से अधिक की जब्ती
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जब्त शराब में प्रति पौवा की कीमत 107 रुपये थी। ट्रक से 28 लाख 35 हजार 500 रुपये, सफारी से 15 लाख रुपये और कार से 53 हजार 500 रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई। कुल मिलाकर 43 लाख 35 हजार 500 रुपये की अवैध शराब पकड़ी गई थी।
फरार तस्कर आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने उस समय दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सफारी चला रहा हरपाल सिंह उर्फ गब्बर मौके से फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसे ढूंढने में जुटी हुई थी। लगातार तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर आखिरकार 23 मई 2025 को पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अवैध शराब तस्करी और इसके नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।