बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – शहर के सरकंडा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 21 मई की रात अज्ञात नकाबपोश चोरों ने दो अलग-अलग सूने मकानों में सेंध लगाकर लाखों रुपए के जेवरात, कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटनाएं महावीर सिटी और गणेश वैली कॉलोनियों की हैं, जो कि शहर की प्रमुख रिहायशी और पॉश कॉलोनियों में गिनी जाती हैं।
खिड़की तोड़कर की चोरी, CCTV में कैद हुए चोर
मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले मोपका स्थित महावीर सिटी में रहने वाले पंकज सुरेश पाणी के घर को निशाना बनाया। परिवार शादी समारोह के लिए महाराष्ट्र गया हुआ था, इसी बीच चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और ग्राउंड फ्लोर पर स्थित पांच कमरों के दरवाजों के सेंट्रल लॉक तोड़ डाले। ड्रेसिंग रूम में रखे पर्स से 10 हजार रुपए नकद, एक टाइटन की घड़ी और अन्य कीमती वस्तुएं लेकर फरार हो गए।
वहीं दूसरी घटना पास ही स्थित गणेश वैली कॉलोनी की है। वहां भी चोरों ने सूने मकान को अपना निशाना बनाया। बताया गया है कि मकान मालिक चार धाम की यात्रा पर हैं, और परिवार की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने कीमती गहनों समेत कई वस्तुएं चुरा लीं। चोरी के बाद हुई जांच में सामने आए CCTV फुटेज में चार नकाबपोश युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनके कंधे पर बैग और चेहरों पर गमछा बंधा हुआ है। एक युवक को दीवार फांदते हुए भी साफ देखा जा सकता है।
पुलिस के हाथ खाली, जांच जारी
घटना की सूचना पर गुरुवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हालांकि पुलिस अभी तक यह नहीं तय कर पाई है कि ये चोर लोकल हैं या किसी बाहरी गिरोह से जुड़े हुए हैं। संदेह के आधार पर कुछ लोगों की तलाश की जा रही है, और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
23 दिन में छह कॉलोनियों में चोरों का कहर
सिर्फ मई माह में सरकंडा थाना क्षेत्र की छह कॉलोनियों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। जैन मंदिर सहगल गली में ओम प्रकाश मनचंदा के घर से 80 हजार रुपए कैश और गहनों की चोरी, रॉयल पैलेस के सामने बैंक कर्मी के घर में सेंधमारी, एसईसीएल कॉलोनी और प्रतीक्षा विहार में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। अब तक एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
दिन में रेकी के बाद की जाती है चोरी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थलों की जांच में यह बात सामने आई है कि चोर पहले दिन में सूने घरों की रेकी करते हैं और फिर रात के समय ताला लगे मकानों को निशाना बनाते हैं। इस संदर्भ में पुलिस मोहल्ले के अन्य CCTV कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि दिन में संदेहास्पद गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान की जा सके।
लोगों में भय का माहौल, सुरक्षा पर उठे सवाल
लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद से कॉलोनीवासियों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त और सुरक्षा उपायों को मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। कई लोगों ने अपने स्तर पर घरों में अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण लगाने शुरू कर दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है और जल्द ही चोर गिरोह को पकड़ने का दावा किया गया है।