"सलमान खान के घर में घुसा संदिग्ध युवक: कार में छिपकर पहुंचा, दूसरी बार पकड़ा गया"


 

22 मई 2025 — बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी सेंध लगने का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आए 23 वर्षीय युवक जीतेंद्र कुमार ने 20 मई की सुबह सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश की। सुरक्षा अधिकारियों ने उसे रोका और चेतावनी देकर बाहर भेज दिया, लेकिन वह शाम को फिर लौटा और एक कार की आड़ में इमारत के अंदर घुस गया। मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़कर बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस अधिकारी संदीप नारायण की शिकायत पर इस मामले में FIR दर्ज की गई है। संदीप ने बताया कि सुबह 9:45 बजे उन्होंने इस संदिग्ध को इमारत के आसपास घूमते देखा था। चेतावनी दिए जाने के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर अपना मोबाइल तोड़ दिया और मौके से चला गया था। लेकिन शाम करीब 7:15 बजे वह फिर लौटा और एक रेजिडेंट की कार के पीछे-पीछे बिल्डिंग में घुस गया। आरोपी के खिलाफ अब अनाधिकृत प्रवेश, सरकारी कार्य में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

यह मामला तब और गंभीर हो गया जब इसी घटना के 24 घंटे के भीतर एक महिला ईशा छाबड़ा ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश की। बुधवार रात महिला को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। फिलहाल दोनों घटनाओं की जांच जारी है, साथ ही आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य और मंशा की भी गहन पड़ताल की जा रही है।

सलमान की सुरक्षा को लेकर पहले से सतर्क है प्रशासन

बता दें कि सलमान खान को 2023 से ही Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा में 24 घंटे 11 सुरक्षा अधिकारी तैनात रहते हैं। इसमें दो PSO, एक या दो कमांडो और एस्कॉर्टिंग वाहन शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी बुलेटप्रूफ है, और उनके अपार्टमेंट के चारों ओर हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं।

धमकियों और हमलों का सिलसिला जारी

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल 2024 को हुई फायरिंग के बाद सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई थी। फिर एक साल बाद, 14 अप्रैल 2025 को सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली थी कि उनकी कार को बम से उड़ाया जाएगा। यह धमकी वॉट्सऐप के जरिए मुंबई के वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में भेजी गई थी। पुलिस ने इस मामले में भी तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था।

लॉरेंस गैंग की जिम्मेदारी, आत्महत्या तक की नौबत

पिछले साल की फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस गैंग ने ली थी। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक ने जेल में आत्महत्या कर ली। ये घटनाएं सलमान खान की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं।

प्रशासन अलर्ट, जांच एजेंसियों की निगरानी बढ़ी

लगातार हो रही इन घटनाओं को देखते हुए मुंबई पुलिस, ATS और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास निगरानी और बढ़ा दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और साथ ही सभी प्रवेश बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हालिया घटनाओं का संबंध किसी बड़े साजिश से है, या ये केवल मानसिक रूप से असंतुलित लोगों की व्यक्तिगत हरकतें हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post