कोरबा (छत्तीसगढ़)। जिले के वनांचल क्षेत्र बोतली गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जब गांव के 19 वर्षीय युवक सांझी लाल राठिया का शव गांव के बाहरी हिस्से में स्थित खेत में एक महुआ के पेड़ से फंदे पर लटका मिला। युवक की मौत को लेकर गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक सांझी लाल अपने पिता रायसिंह राठिया के साथ गांव में ही रहता था। उसकी मां का कुछ साल पहले निधन हो गया था। युवक पढ़ाई के साथ खेती में भी पिता का हाथ बंटाता था। शनिवार की रात वह रोज की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था, लेकिन रविवार सुबह वह अपने कमरे में नहीं मिला। कुछ ही देर बाद ग्रामीणों ने उसका शव खेत में एक पेड़ से लटका हुआ देखा और तुरंत परिवार तथा पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक का दाहिना हाथ रस्सी से बंधा हुआ था, जो पेड़ की ऊपरी शाखा से जुड़ा हुआ था। इस असामान्य स्थिति को देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
जांच में यह भी पता चला है कि घटना की रात लगभग 3:30 बजे युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेटस अपडेट किया था जिसमें लिखा था - "आखिरी बार देख लो।" इस पोस्ट को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। पोस्ट पर कुछ दोस्तों ने कमेंट भी किए थे, जिन्हें पुलिस ने नोट किया है।
कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को जांच में शामिल किया गया है। मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और उसकी कॉल डिटेल, चैट हिस्ट्री और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है। युवक की मानसिक स्थिति, पारिवारिक माहौल और दोस्तों से संबंधों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।
गांव में युवक की मौत को लेकर मातम पसरा है। परिजनों ने फिलहाल किसी पर शक जाहिर नहीं किया है, लेकिन वे पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।