ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल: जीजा-साली ने युवक से वसूले 2 लाख, महिला फरार


दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रिश्तों का विश्वास तोड़ने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जीजा-साली की जोड़ी ने मिलकर एक युवक को अश्लील चैट और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए वसूल लिए। पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला फरार है।

यह पूरा मामला दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित जितेंद्र कुमार साहू, ग्राम पथरिया निवासी है। उसने 27 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि भिलाई कोसानाला निवासी दामिनी सोनी और उसका जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम (25) उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं।

13 साल पुरानी पहचान बनी ब्लैकमेलिंग का जरिया

पुलिस जांच में सामने आया कि 2008 में जितेंद्र और दामिनी की पहचान हुई थी। कुछ वर्षों की बातचीत के बाद 2013 में दामिनी की शादी हो गई और संपर्क टूट गया। लेकिन 2021 में उसने दोबारा फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर संपर्क साधा। फिर से बातचीत शुरू हुई, जो बाद में वॉट्सऐप चैट और कॉल्स में बदल गई।

दामिनी ने बातचीत के स्क्रीनशॉट, कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो क्लिप्स को अपने मोबाइल में सुरक्षित रख लिया और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर जितेंद्र से पैसों की मांग करने लगी। उसने अलग घर और सैलरी का हिस्सा तक मांगा।

प्लानिंग में जीजा भी हुआ शामिल

जब धमकियों से बात नहीं बनी तो दामिनी ने अपने जीजा असलम के साथ मिलकर साजिश रच डाली। दोनों ने मिलकर जितेंद्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और डराकर 2 लाख रुपए वसूल लिए। लालच बढ़ता गया और 7 जून 2025 को दोनों आरोपी पीड़ित के गांव तक वसूली करने पहुंच गए। पैसे नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा, महिला अभी फरार

पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी महिला दामिनी सोनी की तलाश जारी है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में ब्लैकमेलिंग, धमकी और धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच आगे बढ़ रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post