बिलासपुर में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवायसी अनिवार्य: 30 जून आखिरी तारीख


 

2.37 लाख सदस्यों का अभी बाकी है आधार प्रमाणीकरण, 5 साल से कम उम्र के बच्चों को छूट

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत राशनकार्ड धारकों के लिए ई-केवायसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिले में यह प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करनी होगी। अधिकारियों ने बताया कि ई-केवायसी के बिना हितग्राहियों को भविष्य में राशन मिलने में कठिनाई हो सकती है।

बिलासपुर जिले में कुल 5.67 लाख राशनकार्ड जारी किए गए हैं, जिनमें 18.27 लाख सदस्य पंजीकृत हैं। अब तक इनमें से 15.96 लाख सदस्यों का ई-केवायसी पूरा हो चुका है, जबकि शेष 2.37 लाख सदस्यों को अभी यह प्रक्रिया करानी बाकी है।

राज्य सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ योजना के अंतर्गत आधार आधारित प्रमाणीकरण से खाद्यान्न वितरण की प्रणाली को लागू किया है। इस योजना के अंतर्गत 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ई-केवायसी से छूट दी गई है।

दो विकल्प उपलब्ध हैं ई-केवायसी के लिए

हितग्राही ई-केवायसी दो तरीकों से करा सकते हैं –

  1. उचित मूल्य की दुकानों में मौजूद ई-पॉस मशीन के माध्यम से।

  2. ‘मेरा ई-केवायसी’ मोबाइल ऐप के जरिए, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में राज्य चुनने और आधार नंबर दर्ज करने के बाद ओटीपी के जरिए ई-केवायसी पूरी की जा सकती है।

प्रशासन ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि यानी 30 जून से पहले ई-केवायसी करा लें, ताकि उन्हें खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post