टाटानगर, चक्रधरपुर मंडल | 19 जून 2025
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत टाटानगर स्टेशन यार्ड में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलभराव के कारण रेल परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 जून को टाटानगर से रवाना होने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यार्ड में पानी भरने के कारण ट्रेनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हुई है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया।
वहीं दूसरी ओर, रैक की अनुपलब्धता के कारण 20 जून 2025 को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह रद्दीकरण रैक की नियमित आपूर्ति बाधित होने के कारण हुआ है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी रैक की कमी के चलते कुछ गाड़ियाँ रद्द की जा चुकी हैं।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य स्टेशन की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक प्रबंधों पर भी विचार किया जा रहा है।