रायपुर। प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट के आरोपी और निगरानी बदमाश रोहित तोमर की तलाश में जुटी रायपुर पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश देकर करोड़ों की अवैध संपत्ति बरामद की है। पुलिस को रोहित के भाटागांव स्थित मकान से 35 लाख रुपए नगद, भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर, लग्जरी गाड़ियां और अवैध हथियार मिले हैं। इसके बाद मामले में आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
मारपीट कर फरार हुआ था आरोपी
रोहित तोमर पर आरोप है कि उसने पुराने रंजिश के चलते अपने एक बाउंसर के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला के साथ VIP रोड स्थित एक क्लब के बाहर मारपीट की थी। 31 मई की रात घटित इस घटना के बाद से रोहित फरार है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी कि रोहित ने गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
तलाशी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दर्ज मामले के सिलसिले में पुलिस ने सर्च वारंट हासिल कर 4 जून को भाटागांव स्थित रोहित तोमर के मकान पर दबिश दी। कार्रवाई में पुलिस टीम को जो सामान मिला, उसमें शामिल हैं:
-
₹35 लाख नगद
-
734 ग्राम सोने के जेवर
-
125 ग्राम चांदी
-
बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा जैसी महंगी गाड़ियां
-
नोट गिनने की मशीन
-
रिवॉल्वर, पिस्टल और जिंदा कारतूस
-
जमीन के दस्तावेज, हिसाब-किताब के रजिस्टर
-
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे लैपटॉप, आईपैड, डीवीआर आदि
पुराना है रोहित का आपराधिक रिकॉर्ड
रोहित तोमर को रायपुर पुलिस निगरानी बदमाश के रूप में पहले ही चिन्हित कर चुकी है। उसके खिलाफ राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, कोतवाली और गुढ़ियारी थानों में सूदखोरी, मारपीट, ब्लैकमेलिंग सहित 9 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह "गोल्डन मैन" नाम से भी जाना जाता है और अक्सर रसूख दिखाने के लिए अपने गिरोह के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आता रहा है।
पुलिस कर चुकी है जुलूस निकालने जैसी सख्त कार्रवाई
गौरतलब है कि एक साल पहले रायपुर के हाइपर क्लब में गोलीकांड के बाद रोहित तोमर समेत अन्य आरोपियों को पुलिस ने सार्वजनिक रूप से जुलूस निकालकर शर्मिंदा किया था। इस दौरान उनका सिर आधा मुंडवाया गया था और फटे कपड़ों में शहर में घुमाया गया था।
सूदखोरी के जाल में फंसाकर करता था उत्पीड़न
पुलिस को पहले भी रोहित के खिलाफ सूदखोरी और धमकी की शिकायतें मिल चुकी हैं। बताया गया कि वह 5 लाख रुपए पर हर महीने 10 प्रतिशत ब्याज वसूलता था, और भुगतान न होने पर मारपीट व धमकी देता था। यही नहीं, वह कई छोटे कारोबारियों को इसी तरीके से मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है।
अब भी फरार, तलाश में जुटी है पुलिस
फिलहाल आरोपी रोहित तोमर पुलिस गिरफ्त से बाहर है। लेकिन रायपुर पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है और उसके अन्य ठिकानों पर भी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।
