कोरबा रेलवे स्टेशन पर हादसा: गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत


 

छत्तीसगढ़ के कोरबा रेलवे स्टेशन में एक दुखद हादसे में युवक की जान चली गई। यह घटना 19 जून की शाम करीब 5 बजे की है, जब एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान दिलावर सिंह (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि सीएसईबी कॉलोनी का निवासी था और सीएसईबी में कार्यरत था।

विशाखापट्टनम जा रहे थे तीन दोस्त

मिली जानकारी के अनुसार, दिलावर सिंह अपने दो दोस्तों के साथ विशाखापट्टनम जाने के लिए चांपा स्टेशन पहुंचा था। स्टेशन पर एक दोस्त ट्रेन की जानकारी ले रहा था जबकि दूसरा पहले ही प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर चला गया था। दिलावर भी उसी दिशा में बढ़ा और पटरी पार करते समय अचानक तेज गति से आई गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दिलावर की मौत हो गई।

रेलवे पुलिस ने की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सूचना दी गई। शव की पहचान होते ही शाम को ही उसे कोरबा लाया गया।

अनुकंपा नियुक्ति पर कर रहा था नौकरी

बताया गया है कि दिलावर सिंह अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा आधार पर सीएसईबी में कार्यरत था। उन्होंने कुछ साल पहले ही विवाह किया था और उनकी एक छोटी बेटी भी है। घटना के बाद उनके घर पर मातम छा गया है। शव के कोरबा पहुंचते ही परिजनों और क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई।

एक पल की लापरवाही बनी मौत की वजह

रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करना खतरनाक माना जाता है, फिर भी लोग जल्दबाजी या सुविधा के चक्कर में ऐसे जोखिम उठाते हैं। दिलावर की मौत ने एक बार फिर यह चेताया है कि प्लेटफॉर्म बदलने के लिए हमेशा फुट ओवर ब्रिज या अंडरपास का ही उपयोग करें।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post