राजनांदगांव, 23 जून 2025:
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में जा गिरी, जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। गोताखोरों की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सीधा नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पानी में समा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना डोंगरगढ़ थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दीपक वर्मा के रूप में हुई है, जो रायपुर का निवासी बताया जा रहा है और किसी निजी कार्य से राजनांदगांव की ओर जा रहा था।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा वाहन की तेज रफ्तार और चालक के नियंत्रण खोने की वजह से हुआ है। हालांकि, जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
घटना के बाद कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस ने नदी किनारे जमा भीड़ को हटाकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई।
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।